बुधवार, 19 जनवरी 2022

दही बेचन को राधा चली || Dahi Bechan Ko Radha Chali || Radha Krishna Bhajan Lyrics in Hindi

दही बेचन को राधा चली || Dahi Bechan Ko Radha Chali || Radha Krishna Bhajan Lyrics in Hindi 

(चित्र गूगल से साभार)

दही बेचन को राधा चली, 

कन्हैया जी को प्‍यारी लगी।


गोरे-गोरे मुख पर लाल-लाल बिंदिया

ऊपर से माँग भरी, 

कन्हैया जी को प्‍यारी लगी।


गोरे-गोरे हाथों में हरी-हरी चूडि़यॉं

ऊपर से मेहंदी लगी, 

कन्हैया जी को प्‍यारी लगी।


गोरे-गोरे तन पर नीली-नीली साड़ी,

ऊपर से पीली चुनरी, 

कन्हैया जी को प्‍यारी लगी।


गोरे-गोरे पाँवों में बजनी सी पायल,

ऊपर से महावर लगी, 

कन्हैया जी को प्‍यारी लगी।

*****

यह सुन्‍दर भजन यूट्यूब चैनल Geet Mithas पर उपलब्‍ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्‍सक्राइब भी करें। 

Special description pertaining to this video is as under :- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi *** *** दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे दो हँ...