मंगलवार, 23 सितंबर 2025

✨ मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी 🙏 माँ के भजन के बोल 🎶

मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
*
🌸 मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी | माता रानी का भक्ति गीत 🌸
*
🙏 भक्ति और आस्था से भरा यह सुंदर भजन “मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी” माँ दुर्गा के दिव्य स्वरूप और उनके आशीर्वाद को समर्पित है। यह गीत हर भक्त के दिल की गहराई को छूता है और यह बताता है कि जब सच्चे मन से माँ को पुकारा जाता है, तो वे स्वयं भक्तों के हृदय में विराजमान हो जाती हैं। ❤️
*
✨ इस भजन में भक्त और माँ के बीच एक पवित्र संवाद दिखाई देता है –
👉 जब भक्त पूछता है “मैया जी खाती हैं क्या?” तो माता कहती हैं – “हलवा पूरी” 🍛।
👉 जब भक्त पूछता है “मैया जी पीती हैं क्या?” तो उत्तर है – “सरयू का निर्मल जल” 💧।
👉 जब भक्त पूछता है “मैया जी रहती कहाँ?” तो माँ का मधुर उत्तर है – “भक्तों के दिल में” 💞।
👉 और जब पूछा जाता है “मैया जी देती क्या?” तो माता कहती हैं – “सुख, सौभाग्य और खुशियाँ” 🌟।
*
🌼 यह भजन भक्तों को यह विश्वास दिलाता है कि माँ शेरावाली सदैव अपने भक्तों के साथ हैं और उनकी हर पुकार सुनती हैं। जो भी उन्हें सच्चे मन से याद करता है, उसके जीवन में खुशियाँ, शांति और समृद्धि आती है। 🌺
*
🔥 यह भजन नवरात्रि, दुर्गा पूजा या किसी भी धार्मिक अवसर पर गाया और सुना जा सकता है। इसे सुनकर मन में शक्ति, भक्ति और सकारात्मकता का संचार होता है। 🌈
*
💐 आइए इस पावन भजन के माध्यम से माँ शेरोवाली का गुणगान करें और उनके चरणों में अपनी आस्था अर्पित करें। 🙏
*
🌸 जय माता दी 🌸
***
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
*
मैने पूछा कि मैया जी खाती हैं क्‍या
मैने पूछा कि मैया जी खाती हैं क्‍या
वो तो हलवा पूड़ी बताने लगी 
वो तो हलवा पूड़ी बताने लगी 
*
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
*
मैने पूछा कि मैया जी पीती हैं क्‍या
मैने पूछा कि मैया जी पीती हैं क्‍या
वो तो सरयू का नीर बताने लगी 
वो तो सरयू का नीर बताने लगी 
*
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
*
मैंने पूछा कि मैया जी रहती कहॉं
मैंने पूछा कि मैया जी रहती कहॉं
वो तो भक्‍तों के दिल में बताने लगीं
वो तो भक्‍तों के दिल में बताने लगीं
*
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
*
मैंने पूछा कि मैया जी देती हैं क्‍या
मैंने पूछा कि मैया जी देती हैं क्‍या
वो तो खुश सौभाग्‍य बताने लगी
वो तो खुश सौभाग्‍य बताने लगी
*
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी
***

✨ मेरे हिरदय में मैया जी आने लगी 🙏 माँ के भजन के बोल 🎶 Devi Geet Lyrics in Hindi and English

***
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
*
Maine poocha ki Maiya ji khati hain kya
Maine poocha ki Maiya ji khati hain kya
Wo to halwa poori batane lagi
Wo to halwa poori batane lagi
*
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
*
Maine poocha ki Maiya ji peeti hain kya
Maine poocha ki Maiya ji peeti hain kya
Wo to Saryu ka neer batane lagi
Wo to Saryu ka neer batane lagi
*
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
*
Maine poocha ki Maiya ji rehti kahan
Maine poocha ki Maiya ji rehti kahan
Wo to bhakton ke dil mein batane lagin
Wo to bhakton ke dil mein batane lagin
*
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
*
Maine poocha ki Maiya ji deti hain kya
Maine poocha ki Maiya ji deti hain kya
Wo to khush saubhagya batane lagi
Wo to khush saubhagya batane lagi
*
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
Mere hirday mein Maiya ji aane lagi
***
अगर आपके पास भी मातारानी के भजन, गीत, कीर्तन आदि हों तो हमें जरूर उपलब्‍ध करायें हम उसे आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। यह सुन्‍दर गीत हमें श्रीमती अनुपमा मिश्रा जी से प्राप्‍त हुआ है इस हेतु हम उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। इस गीत के बोल सुनने हेतु श्रीमती अनुपमा मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@अनुपमसंगीत विजिट करें। वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें