तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे || Tera Kisne Kiya Shringar Saawre || Shri Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरेतेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
लगे दूल्हा सा तू दिलदार सांवरे
लगे दूल्हा सा तू दिलदार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
मस्तक पर मलयागिरि चन्दन केसर तिलक लगाया
मस्तक पर मलयागिरि चन्दन केसर तिलक लगाया
मोर मुकुट कानों में कुण्डल इत्र खूब बरसाया
मोर मुकुट कानों में कुण्डल इत्र खूब बरसाया
महकता रहे दरबार सांवरे
महकता रहे दरबार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
बागों से कलियॉं चुन चुनकर सुन्दर हार बनाया
बागों से कलियॉं चुन चुनकर सुन्दर हार बनाया
रहे सलामत वो हाथ सदा जिसने तुझे सजाया
रहे सलामत वो हाथ सदा जिसने तुझे सजाया
सजाता रहे हर बार सॉंवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
बोल सांवरे बोल तुझे मैं कौन सा भजन सुनाउँ
बोल सांवरे बोल तुझे मैं कौन सा भजन सुनाउँ
ऐसा कोई राग बता दे तू नाचे मैं गाऊँ
ऐसा कोई राग बता दे तू नाचे मैं गाऊँ
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सावरे
*****
यह सुन्दर भजन यूट्यूब चैनल Upasana Mehta Bhajan पर उपलब्ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्सक्राइब भी करें।