गुरुवार, 6 जनवरी 2022

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं || Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Sarkar Aaye Hain || Bhajan Lyrics in Hindi

सजा दो घर को गुलशन सा   मेरे सरकार आये हैं || Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Sarkar Aaye Hain || Bhajan Lyrics in Hindi



सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे सरकार आये हैं


मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं


मेरे सरकार आये हैं


लगे कुटिया भी दुलहन सी

लगे कुटिया भी दुलहन सी

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे सरकार आये हैं


पखारो इनके चरणों को 

बहाके प्रेम की गंगा

पखारो इनके चरणों को 

बहाके प्रेम की गंगा

बहाकर प्रेम की गंगा 


बिछा दो अपनी पलकों को 

बिछा दो अपनी पलकों को 

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा 

मेरे सरकार आये हैं


सरकार आ गये हैं

मेरे गरीबखाने में 

आया है दिल को सुकून

के करीब आने में

मुद्दत से प्‍यासी अखिंयों 

को मिला वो सागर

अटका था जिसको पाने की खातिर इस जमाने में


उमड़़ आयी मेरी आंखें

देखकर अपने बाबा को

उमड़़ आयी मेरी आंखें

देखकर अपने बाबा को


हुई रोशन मेरी गलियॉं 

हुई रोशन मेरी गलियॉं 

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को दुलहन सा

मेरे सरकार आये हैं


तुम आकर फिर नहीं जाना

मेरी इस सूनी दुनिया से

तुम आकर फिर नहीं जाना

मेरी इस सूनी दुनिया से


मेरी इस सूनी दुनिया से


कहूं हरदम यही सबसे

कहूं हरदर यही सबसे

मेरे सरकार आये हैं


सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं


लगे कुटिया भी दुलहन सी

लगे कुटिया भी दुलहन सी

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

*****

यह सुन्‍दर भजन यूट्यूब चैनल Nova Spiritual India पर उपलब्‍ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्‍सक्राइब भी करें। 

Special description pertaining to this video is as under (as available on Channel) :- 
Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa सजा दो घर को गुलशन सा | Krishna Bhajan, कृष्ण भजन | Mere Sarkar Aaye Hai | Kanha Ji Ke Bhajan 🔔 आप सभी भक्तों से अनुरोध है कि आप @Nova Spiritual India चैनल को सब्सक्राइब करें व भजनो का आनंद ले व अन्य भक्तों के साथ Share करें व Like जरूर करें http://bit.ly/NovaSpiritualIndia 📱 Listen to Your Favourite Bhakti Songs in Audio & Video, Download the Mobile App Android: http://bit.ly/BhajanBhaktiApp Popular Videos 🙏🏻 Kanha O Kanha - https://youtu.be/51sN99LB2us 🙏🏻 Woh Krishna Hai Song - https://youtu.be/_mKH1EIJ31o 🙏🏻 Kitna Pyara Hai Singar - https://youtu.be/C7SBU5DlmKs 🙏🏻 Mera Aapki Kripa Se - https://youtu.be/I1oR3MNHAFk Full Audio Song Available On 🎧 Jio Saavn - https://bit.ly/3tgKxRo 🎧 Gaana - https://bit.ly/3f52Ssm 🎧 WYNK - https://bit.ly/3t99v5e 🎧 Spotify - https://spoti.fi/3n9Mife 🎧 Apple Music - https://apple.co/3HGyJvQ 🎧 Amazon Music - https://amzn.to/3zPGJbe Set 'Mere Sarkar Aaye Hai' song as your Mobile Callertune (India Only) 🎵 Airtel Subscribers Dial 5432118031293 🎵 Vodafone Subscribers Dial 53712841992 🎵 Idea Subscribers Dial 5678912841992 🎵 BSNL (South / East) Subscribers sms BT 12841992 To 56700 Song Credits: Title: Mere Sarkar Aaye Hai Singer: DC Madan Music Director: Subhash Jena Edit & Gfx : Prem Graphics PG Music Label: Music Nova

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा || Nam Hai Tera Taran hara Kab Tera Darshan Hoga || Bhajan Lyrics in Hindi

नाम है तेरा तारण हारा   कब तेरा दर्शन होगा || Nam Hai Tera Taran hara Kab Tera Darshan Hoga || Bhajan Lyrics in Hindi 


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


तुमने तारे लाखों प्राणी

ये संतों की वाणी है

तेरी छवि पर मेरी ये भगवन

ये दुनिया दीवानी है

ये दुनिया दीवानी है


भाव से तेरी पूजा रचाऊँ  

जीवन में मंगल होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


सुरवर मुनिवर जिनकी चरण में

निशदिन शीष्‍ झुकाते हैं

निशदिन शीष झुकाते हैं

जो गाते हैं प्रभु की महिमा

वो सबकुछ पा जाते हैं

वो सबकुछ पा जाते हैं

अपने कष्‍ट मिटाने को 

तेरे चरणों का वन्‍दन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


मन की मुरादें लेकर स्‍वामी

तेरे चरण में आये हैं

हम हैं बालक तेरे चरण में

तेरे ही गुण गाते हैं

तेरे ही गुण गाते हैं


भव से पार उतरने को तेरे

गीतों का संगम होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


ऐसी दया कर देना दाता

निश्छल गुजरे ये जीवन

निश्‍छल गुजरे ये जीवन

रंग लगे नहीं कपट झूठ का

हो पावन मेरा तन मन

हो पावन मेरा तन मन


सेवा में तेरी ओ मेरे स्‍वामी

भक्ति भाव अर्पण होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


सद कर्मों के करते रहे हम

सच की राह दिखा देना

सच की राह दिखा देना

विचलित यदि मन हो जाये तो

पाप से हमें बचा लेना

पाप से हमें बचा लेना 


अन्‍त समय जब आये तो प्रभु 

दाग मुक्‍त दर्पण होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा


नाम है तेरा तारण हारा 

कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्‍दर

वो कितना सुन्‍दर होगा

वो कितना सुन्‍दर होगा

*****

यह सुन्‍दर भजन यू-ट्यूब चैनल Bhajan India पर उपलब्‍ध है। इस हेतु हम Bhajan India चैनल का आभार व्‍यक्‍त करते हैं। भजन के बोल इस प्रकार हैं 

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना || Gurudev Daya Karke Mujhko Apna Lena || Guru Bhajan Lyrics in Hindi || Guru Purnima

गुरुदेव दया करके  मुझको अपना लेना || Gurudev Daya Karke Mujhko Apna Lena || Guru Bhajan Lyrics in Hindi || Guru Purnima

(चित्र गूगल से सभार)

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 


मैं शरण पड़ा तेरी

मैं शरण पड़ा तेरी

चरणों में जगह देना

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना


करुणानिधि नाम तेरा

करुणा दिखला जाओ 

करुणानिधि नाम तेरा

करुणा दिखला जाओ 

सोए हुए भाग्‍यों को 

हे नाथ जगा जाओ

मेरी नाव भंवर डोले

मेरी नाव भंवर डोले

इसे पार लगा देना

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना


पापी हूं या कपटी हूं

जैसा भी हूं तेरा हूं

पापी हूं या कपटी हूं

जैसा भी हूं तेरा हूं

घर बार छोड़ कर मैं

जीवन से खेला हूं

दुख का मारा हूं मैं

दुख का मारा हूं मैं

मेरे दुखड़े मिटा देना

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना


हे अजर अमर स्‍वामी

तुम हो अन्‍तर्यामी 

हे अजर अमर स्‍वामी

तुम हो अन्‍तर्यामी 

मैं दीन हीन चंचल

अभिमानी अज्ञानी

तुमने जो नजर फेरी

तुमने जो नजर फेरी

मेरा कौन ठिकाना है

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना


तुम सुख के सागर हो

निर्धन के सहारे हो

तुम सुख के सागर हो

निर्धन के सहारे हो

इस तन में समाये हो

मुझे प्राणों से प्‍यारे हो

नित माला जपूं तेरी

नित माला जपूं तेरी

नहिं दिल से भुला देना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना


मैं शरण पड़ा तेरी

मैं शरण पड़ा तेरी

चरणों में जगह देना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना 

गुरुदेव दया करके

मुझको अपना लेना


यह सुन्‍दर भजन यू-ट्यूब चैनल ram krishan पर उपलब्‍ध है। इस इस सुन्‍दर भजन के लिए ram krishan चैनल का आभार व्‍यक्‍त करते हैं। भजन के बोल इस प्रकार हैं 

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का || Sone Ka Trishul Kamandal Chandi Ka || Shiv Bhajan Keertan Lyrics in Hindi

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का || Sone Ka Trishul Kamandal Chandi Ka || Shiv Bhajan Keertan Lyrics in Hindi 

(चित्र गूगल से साभार)

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का

रूप देखा जाय औघड़ दानी का 


मैं जब जब देखूं भोले 

तेरी जटा में गंगा विराजे 

मैं जब जब देखूं भोले 

तेरी जटा में गंगा विराजे

पूजा करूं मैं तेरी 

चाहे हथकडि़या लागे

भोले भंडारी का

रूप देखा जाये औघड़ दानी का 

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का 

रूप देखा जाये औघड़ दानी का


मैं जब जब देखू भोले

तेरे गले में नाग है डोले 

मैं जब जब देखू भोले

तेरे गले में नाग है डोले 

पूजा करूं मैं तेरी 

चाहे हथकडि़या लागे

भोले भंडारी का

रूप देखा जाये औघड़ दानी का 

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का 

रूप देखा जाये औघड़ दानी का


मैं जब जब देखू भोले

तेरे हाथ में डमरू डोले 

पूजा करूं मैं तेरी 

चाहे हथकडि़या लागे

भोले भंडारी का

रूप देखा जाये औघड़ दानी का 

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का 

रूप देखा जाये औघड़ दानी का


मैं जब जब देखू भोले

तेरे संग में गौरा विराजें

पूजा करूं मैं तेरी 

चाहे हथकडि़या लागे

भोले भंडारी का

रूप देखा जाये औघड़ दानी का 

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का 

रूप देखा जाये औघड़ दानी का


मैं जब जब देखू भोले

तेरी गोदी में गणपति खेलें

पूजा करूं मैं तेरी 

चाहे हथकडि़या लागे

भोले भंडारी का

रूप देखा जाये औघड़ दानी का 

सोने का त्रिशूल कमण्‍डल चांदी का 

रूप देखा जाये औघड़ दानी का


यह सुन्‍दर भजन यू-ट्यूब चैनल Bhakti Sandhya पर उपलब्‍ध है। इस सुन्‍दर भजन हेतु हम Bhakti Sandhya चैनल का आभार व्‍यक्‍त करते हैं। भजन के बोल इस प्रकार हैं 

सोमवार, 3 जनवरी 2022

सारी दुनिया है दीवानी || Sari Duniya Hai Dewani Radha Rani Aapki || Shri Radha Sarkar Ka Bhajan Lyrics in Hindi

सारी दुनिया है दीवानी || Sari Duniya Hai Dewani Radha Rani Aapki || Shri Radha Sarkar Ka Bhajan Lyrics in Hindi



सारी दुनिया है दीवानी 

राधा रानी आपकी 

सारी दुनिया है दीवानी 

राधा रानी आपकी 


राधा रानी आपकी

राधा रानी आपकी

राधा रानी आपकी

राधा रानी आपकी


कौन है जिसपर नहीं है

मेहरबानी आपकी

सारी दुनिया है दीवानी

राधा रानी आपकी


सारा जहॉं है एक चमन और 

इस चमन के फूल हम

सारा जहॉं है एक चमन और 

इस चमन के फूल हम

और इन सभी फूलों में श्‍यामा 

हम निशानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी

राधा रानी आपकी


कौन है जिस पर नहीं है

मेहरबानी आपकी

सारी दुनिया है दीवानी

राधा रानी आपकी


जैसे गंगा और जमुना की 

धारा बहती भूमि पर

जैसे गंगा और जमुना की 

धारा बहती भूमि पर

वैसे ही बहती है ममता

राधा रानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी

राधा रानी आपकी

कौन है जिस पर नहीं है

मेहरबानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी 

राधा रानी आपकी


तन भी तेरा मन भी तेरा

मेरा क्‍या है लाडली

तन भी तेरा मन भी तेरा

मेरा क्‍या है लाडली

तेरा तुझको सौंपती हूँ 

ये निशानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी

राधा रानी आपकी

कौन है जिस पर नहीं है

मेहरबानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी

राधा रानी आपकी


उमर भर गाती रहूं मैं

महिमा श्‍यामा आपकी 

उमर भर गाती रहूं मैं

महिमा श्‍यामा आपकी

अपने चरणों में ही रखना 

मेहरबानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी

राधा रानी आपकी

कौन है जिस पर नहीं है 

मेहरबानी आपकी

सारी दुनिया है दिवानी

राधा रानी आपकी 

मेरी अंखियों के सामने ही रहना || Meri Akhiyo Ke Samne Hi Rahna || Devi Geet Lyrics in Hindi & English

मेरी अंखियों के सामने ही रहना || Meri Akhiyo Ke Samne Hi Rahna || Devi Geet Lyrics in Hindi & English ** **  मेरी अखियों के सामने ही रहन...