बुधवार, 1 दिसंबर 2021

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया || Ab Tere Siwa Kaun Mera Krishna Kanhaiya Lyrics || Lyrics in Hindi || Krishna Bhajan

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया || Ab Tere Siwa Kaun Mera Krishna Kanhaiya Lyrics || Lyrics in Hindi || Krishna Bhajan


अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया – कृष्‍ण कन्‍हैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया – कृष्‍ण कन्‍हैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया – कृष्‍ण कन्‍हैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 


पूजा नहीं पूरी अधूरी है आरती

पूजा नहीं पूरी अधूरी है आरती 

ओ मोहन कृष्‍ण तुम्‍हें मीरा पुकारती 

ओ मोहन कृष्‍ण तुम्‍हें मीरा पुकारती 

कहती वो बार-बार वो ले ले के बलैंया – ले ले के बलैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया – कृष्‍ण कन्‍हैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 


अब तू ही बता मैने बिगाड़ा है तेरा क्‍या – बिगाड़ा है तेरा क्‍या 

अब तू ही बता मैंने बिगाड़ा है तेरा क्‍या 

हर घर में उजाला मेरे घर में है अंधेरा

हर घर में उजाला मेरे घर में है अंधेरा

अब तू ही जला दीप मेरे कृष्‍ण कन्‍हैया 

अब तू ही जला दीप मेरे कृष्‍ण कन्‍हैया 

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया – कृष्‍ण कन्‍हैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 


नन्‍द के दुलारे एक बार तो आओ

नन्‍द के दुलारे एक बार तो आओ

डूबी हुई है नइया इसे पार लगाओ 

डूबी हुई है नइया इसे पार लगाओ

अब तू ही लगा पार मेरे कृष्‍ण कन्‍हैया 

अब तू ही लगा पार मेरे कृष्‍ण कन्‍हैया 

अब तेरे सिवा कौन मेरा कृष्‍ण कन्‍हैया – कृष्‍ण कन्‍हैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

भगवान किनारे से लगा दो मेरी नैया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi *** *** दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे दो हँ...