शनिवार, 18 दिसंबर 2021

बंशी वाले ये क्‍या हो रहा है || Banshi Wale Ye Kya Ho Ra Hai || Shri Krishna Bhajan Lyrics in Hindi || श्री कृष्‍ण भजन हिन्‍दी में

बंशी वाले ये क्‍या हो रहा है || Banshi Wale Ye Kya Ho Ra Hai || Shri Krishna Bhajan Lyrics in Hindi || श्री कृष्‍ण भजन हिन्‍दी में

(चित्र गूगल से साभार)
बंशी वाले ये क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है 

मुरली वाले ये क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है 


कोई समझे न भगवान क्‍या है

कोई समझे न भगवान क्‍या है

कोई समझे न इंसान क्‍या है

कोई समझे न इंसान क्‍या है

अब तो ईमान बिकने लगा है

अब तो ईमान बिकने लगा है

पाप हंसता धरम रो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है


कोई समझे न माता पिता को

कोई समझे न माता पिता को

कोई समझे न भाई बहन को 

कोई समझे न भाई बहन को 

रिश्‍ते नाते खतम हो रहे हैं

रिश्‍ते नाते खतम हो रहे हैं

पाप हंसता धरम रो रहा है

बंशी वाले ये क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है 

मुरली वाले ये क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है


कैसा आया है कलयुग जमाना 

कैसा आया है कलयुग जमाना 

मेरे भगवान मुझको बचाना 

मेरे भगवान मुझको बचाना 

इस कलयुग में क्‍या हो रहा है

इस कलयुग में क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है

बंशी वाले ये क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है 

मुरली वाले ये क्‍या हो रहा है

पाप हंसता धरम रो रहा है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi *** *** दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे दो हँ...