शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

पितु मातु सहायक स्वामी सखा || Pitu Matu Sahayak Swami Sakha || Bhajan Lyrics in Hindi PDF Download

पितु मातु सहायक स्वामी सखा || Pitu Matu Sahayak Swami Sakha || Bhajan Lyrics in Hindi PDF Download

(चित्र गूगल से साभार)


पितु मातु सहायक स्वामी सखा 

तुम ही एक नाथ हमारे हो। 

जिनके कछु और आधार नहीं 

तिन्ह के तुम ही रखवारे हो ।।


सब भांति सदा सुखदायक हो 

दुःख दुर्गुण नाशनहारे हो। 

प्रतिपाल करो सिगरे जग को 

अतिशय करुणा उर धारे हो ।।


भुलिहै हम ही तुमको तुम तो 

हमरी सुधि नाहिं विसारे हो ।

उपकारन को कछु अंत नही 

छिन ही छिन जो विस्तारे हो।।


महाराज! महा महिमा तुम्हरी 

समुझे विरले बुधवारे हो ।

शुभ शांति निकेतन प्रेम निधे 

मनमंदिर के उजियारे हो ।।


यह जीवन के तुम्ह जीवन हो 

इन प्राणन के तुम प्यारे हो। 

तुम सो प्रभु पाइ प्रताप हरि 

केहि के अब और सहारे हो ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi *** *** दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे दो हँ...