यह लोकगीतों को एक माला में पिरोने का प्रयास है। परम्परा से हमारे लोकगीत पीढ़ी दर पीढ़ी सतत प्रवाहमान रहे हैं और राग, लय एवं भावों की समृद्धि सहेजे हुए हैं। यदि आपके पास भी लोक-गीत-माला में पिरोने हेतु कुछ मोती हों तो उन्हें ब्लॉगर को उपलब्ध कराकर कृतार्थ करें।
सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया || Sawali Surat Me Mohan Dil Diwana Ho Gaya || Shri Radha Krishna Bhajan || Janmashtami Special Lyrics in Hindi and English
**
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
दिल दिवाना हो गया
मेरा दिल दिवाना हो गया
दिल दिवाना हो गया
मेरा दिल दिवाना हो गया
**
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे नैन तिरछे
दूसरा काजल लगा
एक तो तेरे नैन तिरछे
दूसरा काजल लगा
तीसरा नजरें मिलाना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे होठ पतले
दूसरा लाली लगी
एक तो तेरे होठ पतले
दूसरा लाली लगी
तीसरा तेरा मुस्कुराना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे हाथ कोमल
दूसरा मेंहदी लगी
एक तो तेरे हाथ कोमल
दूसरा मेंहदी लगी
तीसरा मुरली बजाना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे पांव नाजुक
दूसरा पायल बंधी
एक तो तेरे पांव नाजुक
दूसरा पायल बंधी
तीसरा घुंघरू बजाना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे भोग छप्पन
दूसरा माखन धरा
एक तो तेरे भोग छप्पन
दूसरा माखन धरा
तीसरा खिचड़े का खाना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे साथ राधा
दूसरा रुकमन खड़ी
एक तो तेरे साथ राधा
दूसरा रुकमन खड़ी
तीसरा मीरा का आना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तुम देवता हो
दूसरा प्रियतम मेरे
एक तो तुम देवता हो
दूसरा प्रियतम मेरे
तीसरा सपनों में आना
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
**
दिल दिवाना हो गया मेरा
दिल दिवाना हो गया
दिल दिवाना हो गया मेरा
दिल दिवाना हो गया
**
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया ***** सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया || Sawali Surat Me Mohan Dil Diwana Ho Gaya || Shri Radha Krishna Bhajan || Janmashtami Special Lyrics in Hindi and English ** Sāanvalī sūrat pe mohan Dil divānā ho gayā Sāanvalī sūrat pe mohan
जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना || Jag Janani Daya Karke Mere Ghar Bhi Aa Jana || Navratri Bhajan Lyrics in Hindi
(धुन – होठों से छू लो तुम)
जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना पावन घर आंगन को हे मातु बना जाना
जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना युग युग से तरस रहे नैना तेरे दर्शन को युग युग से तरस रहे नैना तेरे दर्शन को बैठा हूँ बिछाए हुए तेरी राह में पलकन को इन व्याकुल नैनों की मॉं प्यास बुझा जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना
एक बार तो मौका दो तेरे चरण पखारूँ मैं एक बार तो मौका दो तेरे चरण पखारूँ मैं तेरे नूरी मुखड़े को जी भर के निहारूँ मैं दो पल ही सही मुझको एक झलक दिखा जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना
जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना अच्छा हूँ बुरा हूँ मैं जो भी हूँ तुम्हारा हूँ अच्छा हूँ बुरा हूँ मैं जो भी हूँ तुम्हारा हूँ मुझको भी सहारा दो मॉं मैं बेसहारा हूँ भटका हुआ राही हूँ मुझे राह दिखा जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना
जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना कहते हैं तेरे दिल में ममता का सागर है कहते हैं तेरे दिल में ममता का सागर है इस दास की आखिर क्यों खाली मॉं गागर है दो बूँद मॉं ममता की मुझको भी पिला जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना पावन घर ऑंगन को हे मात बना जाना जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके || Chhoti Chhoti Kanya Ka Rup Dhar Ke || Navratri Devi Geet Lyrics in Hindi
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
नौ रूपों में सोलह सिंगार करके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
लाल लाल चूनर मैया तुझको उढ़ाऊँ
हलवे चले का तुझको भोग लगाऊँ
लाल लाल चूनर मैया तुझको उढ़ाऊँ
हलवे चले का तुझको भोग लगाउँ
तेरी सेवा करेंगे मैंया जी भरके
तेरी सेवा करेंगे मैंया जी भरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
फूलों और कलियों से दर को सजाऊँ
जोता वाली मैंया तेरी जोत मैं जगाऊँ
फूलों और कलियों से दर को सजाऊँ
जोता वाली मैंया तेरी जोत मैं जगाऊँ
अरदास करूँ चरनन शीष धरके
अरदास करूँ चरनन शीष धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
प्यारी मनभावन तेरी मूरत बिठाऊँ
तेरे प्यारे भक्तों को अपने घर बुलाऊँ
प्यारी मनभावन तेरी मूरत बिठाऊँ
तेरे प्यारे भक्तों को अपने घर बुलाऊँ
हाजरी लगाऊँ मैया झूम करके
हाजरी लगाऊँ मैया झूम करके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
जो भी आया तेरे दर पे सवाली
किसी की भी झोली कभी नहीं गयी खाली
जो भी आया तेरे दर पे सवाली
किसी की भी झोली कभी नहीं गयी खाली
जीवन संवारा तूने पीड़ा हर के
जीवन संवारा तूने पीड़ा हर के
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
छोटी छोटी कन्या का रूप धरके
आके भाग्य जगाओ मैया मेरे घर के
*****
यह सुन्दर भजन यूट्यूब चैनल Sonali Dutta - Topicपर उपलब्ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्सक्राइब भी करें।
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो || Tara Hai Sara Jamana Shyam Hamko Bhi Taro || Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमने सुना है श्याम मीरा को तारा
हमने सुना है श्याम मीरा को तारा
मीरा को तारा श्याम मीरा को तारा
मीरा का करके बहाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमने सुना है श्याम द्रौपदी को तारा
हमने सुना है श्याम द्रौपदी को तारा
द्रौपदी को तारा श्याम द्रौपदी को तारा
चीर का करके बहाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमने सुना है श्याम अर्जुन को तारा
हमने सुना है श्याम अर्जुन को तारा
अर्जुन को तारा श्याम अर्जुन को तारा
गीता का करके बहाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमने सुना है श्याम प्रहलाद तारा
हमने सुना है श्याम प्रहलाद तारा
प्रहलाद तारा श्याम प्रहलाद तारा
खम्बे का करके बहाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमने सुना है श्याम केवट को तारा
हमने सुना है श्याम केवट को तारा
केवट को तारा श्याम केवट को तारा
नौका का करके बहाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
हमको भी तारो श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो
*****
यह सुन्दर भजन यूट्यूब चैनल Brijwani Cassettesपर उपलब्ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्सक्राइब भी करें।
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे || Tera Kisne Kiya Shringar Saawre || Shri Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
लगे दूल्हा सा तू दिलदार सांवरे
लगे दूल्हा सा तू दिलदार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
मस्तक पर मलयागिरि चन्दन केसर तिलक लगाया
मस्तक पर मलयागिरि चन्दन केसर तिलक लगाया
मोर मुकुट कानों में कुण्डल इत्र खूब बरसाया
मोर मुकुट कानों में कुण्डल इत्र खूब बरसाया
महकता रहे दरबार सांवरे
महकता रहे दरबार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
बागों से कलियॉं चुन चुनकर सुन्दर हार बनाया
बागों से कलियॉं चुन चुनकर सुन्दर हार बनाया
रहे सलामत वो हाथ सदा जिसने तुझे सजाया
रहे सलामत वो हाथ सदा जिसने तुझे सजाया
सजाता रहे हर बार सॉंवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
बोल सांवरे बोल तुझे मैं कौन सा भजन सुनाउँ
बोल सांवरे बोल तुझे मैं कौन सा भजन सुनाउँ
ऐसा कोई राग बता दे तू नाचे मैं गाऊँ
ऐसा कोई राग बता दे तू नाचे मैं गाऊँ
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार
सावरे
*****
यह सुन्दर भजन यूट्यूब चैनल Upasana Mehta Bhajanपर उपलब्ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्सक्राइब भी करें।