सोमवार, 20 जून 2022

अवध बिहारी हो कनक बिहारी हो हम आये शरण तिहारी || Awadh Bihari Ho Kanak Bihari Ho Hum Aaye Sharan Tihari || Bhajan in Hindi Lyrics

अवध बिहारी हो   कनक बिहारी हो   हम आये शरण तिहारी || Awadh Bihari Ho Kanak Bihari Ho Hum Aaye Sharan Tihari || Bhajan in Hindi Lyrics


अवध बिहारी हो 

कनक बिहारी हो 

हम आये शरण तिहारी 

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी 

गिरिवर धारी हो 

आये शरण तिहारी 


महापातकी रहा अजामिल 

उसे मिला सुरधाम 

महापातकी रहा अजामिल 

उसे मिला सुरधाम

नारायण आ गये लिया जब

पुत्र का अपने नाम 

नारायण आ गये लिया जब

पुत्र का अपने नाम 

नारायण आ गये लिया जब

नारायण आ गये लिया जब

पुत्र का अपने नाम 


संकट हारी हो 

आये शरण तिहारी 

संकट हारी हो 

आये शरण तिहारी

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी 

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी 


जब जल में गजराज ग्राह में 

युद्ध हुआ घनघोर

जब जल में गजराज ग्राह में 

युद्ध हुआ घनघोर

हार गया गजराज तो बोला

दौडो नन्‍द किशोर 

हार गया गजराज तो बोला

दौडो नन्‍द किशोर

हार गया गजराज तो बोला 

हार गया गजराज तो बोला 

दौडो नन्‍द किशोर 

सुदर्शनधारी हो

आये शरण तिहारी

सुदर्शनधारी हो

आये शरण तिहारी

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी 

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी 


हिरणाकुश प्रहलाद को जब

बॉंधा खम्‍बे के साथ 

हिरणाकुश प्रहलाद को जब

बॉंधा खम्‍बे के साथ

तब बोला प्रहलाद कहॉं हो

आओ दीना नाथ 

तब बोला प्रहलाद कहॉं हो

आओ दीना नाथ

तब बोला प्रहलाद कहॉं हो 

तब बोला प्रहलाद कहॉं हो

आओ दीनानाथ

शरणहितकारी हो

आये शरण तिहारी 

शरणहितकारी हो

आये शरण तिहारी 

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी 

अवध बिहारी हो

आये शरण तिहारी

महिमा भारी हो

आये शरण तिहारी

सुदर्शनधारी हो

आये शरण तिहारी

दर्शन भारी हो

आये शरण तिहारी 

*****

यह सुन्‍दर भजन यूट्यूब चैनल सनातन- The Indian Culture पर उपलब्‍ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्‍सक्राइब भी करें। 

रविवार, 24 अप्रैल 2022

सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया || Sawali Surat Me Mohan Dil Diwana Ho Gaya || Shri Radha Krishna Bhajan || Janmashtami Special Lyrics in Hindi

सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया  || Sawali Surat Me Mohan Dil Diwana Ho Gaya || Shri Radha Krishna Bhajan || Janmashtami Special Lyrics in Hindi and English


**
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
दिल दिवाना हो गया 
मेरा दिल दिवाना हो गया 
दिल दिवाना हो गया 
मेरा दिल दिवाना हो गया 
**
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे नैन तिरछे 
दूसरा काजल लगा 
एक तो तेरे नैन तिरछे 
दूसरा काजल लगा 
तीसरा नजरें मिलाना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया 
**
एक तो तेरे होठ पतले 
दूसरा लाली लगी 
एक तो तेरे होठ पतले 
दूसरा लाली लगी 
तीसरा तेरा मुस्‍कुराना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया 
**
एक तो तेरे हाथ कोमल 
दूसरा मेंहदी लगी 
एक तो तेरे हाथ कोमल 
दूसरा मेंहदी लगी 
तीसरा मुरली बजाना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे पांव नाजुक 
दूसरा पायल बंधी 
एक तो तेरे पांव नाजुक 
दूसरा पायल बंधी 
तीसरा घुंघरू बजाना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे भोग छप्‍पन 
दूसरा माखन धरा 
एक तो तेरे भोग छप्‍पन 
दूसरा माखन धरा 
तीसरा खिचड़े का खाना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तेरे साथ राधा 
दूसरा रुकमन खड़ी 
एक तो तेरे साथ राधा 
दूसरा रुकमन खड़ी 
तीसरा मीरा का आना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
एक तो तुम देवता हो 
दूसरा प्रियतम मेरे
एक तो तुम देवता हो 
दूसरा प्रियतम मेरे
तीसरा सपनों में आना 
दिल दिवाना हो गया 
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
**
दिल दिवाना हो गया मेरा 
दिल दिवाना हो गया
दिल दिवाना हो गया मेरा 
दिल दिवाना हो गया
**
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दिवाना हो गया
*****
सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया  || Sawali Surat Me Mohan Dil Diwana Ho Gaya || Shri Radha Krishna Bhajan || Janmashtami Special Lyrics in Hindi and English
**
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Dil divānā ho gayā 
Merā dil divānā ho gayā 
Dil divānā ho gayā 
Merā dil divānā ho gayā 
**
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Ek to tere nain tirachhe 
Dūsarā kājal lagā 
Ek to tere nain tirachhe 
Dūsarā kājal lagā 
Tīsarā najarean milānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā 
**
Ek to tere hoṭh patale 
Dūsarā lālī lagī 
Ek to tere hoṭh patale 
Dūsarā lālī lagī 
Tīsarā terā muskurānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā 
**
Ek to tere hāth komal 
Dūsarā meanhadī lagī 
Ek to tere hāth komal 
Dūsarā meanhadī lagī 
Tīsarā muralī bajānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Ek to tere pāanva nājuk 
Dūsarā pāyal bandhī 
Ek to tere pāanva nājuk 
Dūsarā pāyal bandhī 
Tīsarā ghuangharū bajānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Ek to tere bhog chhappan 
Dūsarā mākhan dharā 
Ek to tere bhog chhappan 
Dūsarā mākhan dharā 
Tīsarā khichaḍae kā khānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Ek to tere sāth rādhā 
Dūsarā rukaman khaḍaī 
Ek to tere sāth rādhā 
Dūsarā rukaman khaḍaī 
Tīsarā mīrā kā ānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Ek to tum devatā ho 
Dūsarā priyatam mere
Ek to tum devatā ho 
Dūsarā priyatam mere
Tīsarā sapanoan mean ānā 
Dil divānā ho gayā 
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
**
Dil divānā ho gayā merā 
Dil divānā ho gayā
Dil divānā ho gayā merā 
Dil divānā ho gayā
**
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
Sāanvalī sūrat pe mohan 
Dil divānā ho gayā
*****

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना || Jag Janani Daya Karke Mere Ghar Bhi Aa Jana || Navratri Bhajan Lyrics in Hindi

जग जननी दया करके  मेरे घर भी आ जाना || Jag Janani Daya Karke Mere Ghar Bhi Aa Jana || Navratri Bhajan Lyrics in Hindi



(धुन – होठों से छू लो तुम)

जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना
पावन घर आंगन को 
हे मातु बना जाना 

जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना
युग युग से तरस रहे
नैना तेरे दर्शन को
युग युग से तरस रहे
नैना तेरे दर्शन को
बैठा हूँ बिछाए हुए 
तेरी राह में पलकन को
इन व्‍याकुल नैनों की
मॉं प्‍यास बुझा जाना 
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना

एक बार तो मौका दो
तेरे चरण पखारूँ मैं
एक बार तो मौका दो
तेरे चरण पखारूँ मैं
तेरे नूरी मुखड़े को 
जी भर के निहारूँ मैं
दो पल ही सही मुझको 
एक झलक दिखा जाना 
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना 

जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना
अच्‍छा हूँ बुरा हूँ मैं
जो भी हूँ तुम्‍हारा हूँ 
अच्‍छा हूँ बुरा हूँ मैं
जो भी हूँ तुम्‍हारा हूँ 
मुझको भी सहारा दो 
मॉं मैं बेसहारा हूँ
भटका हुआ राही हूँ 
मुझे राह दिखा जाना 
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना 

जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना
कहते हैं तेरे दिल में 
ममता का सागर है
कहते हैं तेरे दिल में 
ममता का सागर है
इस दास की आखिर क्‍यों
खाली मॉं गागर है
दो बूँद मॉं ममता की
मुझको भी पिला जाना
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना 
पावन घर ऑंगन को 
हे मात बना जाना
जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना

जग जननी दया करके
मेरे घर भी आ जाना

*****

रविवार, 3 अप्रैल 2022

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके || Chhoti Chhoti Kanya Ka Rup Dhar Ke || Navratri Devi Geet Lyrics in Hindi

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके || Chhoti Chhoti Kanya Ka Rup Dhar Ke || Navratri Devi Geet Lyrics in Hindi



छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 


नौ रूपों में सोलह सिंगार करके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 


लाल लाल चूनर मैया तुझको उढ़ाऊँ 

हलवे चले का तुझको भोग लगाऊँ 

लाल लाल चूनर मैया तुझको उढ़ाऊँ

हलवे चले का तुझको भोग लगाउँ

तेरी सेवा करेंगे मैंया जी भरके 

तेरी सेवा करेंगे मैंया जी भरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 


फूलों और कलियों से दर को सजाऊँ 

जोता वाली मैंया तेरी जोत मैं जगाऊँ

फूलों और कलियों से दर को सजाऊँ 

जोता वाली मैंया तेरी जोत मैं जगाऊँ

अरदास करूँ चरनन शीष धरके 

अरदास करूँ चरनन शीष धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 


प्‍यारी मनभावन तेरी मूरत बिठाऊँ 

तेरे प्‍यारे भक्‍तों को अपने घर बुलाऊँ

प्‍यारी मनभावन तेरी मूरत बिठाऊँ 

तेरे प्‍यारे भक्‍तों को अपने घर बुलाऊँ

हाजरी लगाऊँ मैया झूम करके 

हाजरी लगाऊँ मैया झूम करके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 


जो भी आया तेरे दर पे सवाली

किसी की भी झोली कभी नहीं गयी खाली 

जो भी आया तेरे दर पे सवाली

किसी की भी झोली कभी नहीं गयी खाली 

जीवन संवारा तूने पीड़ा हर के

जीवन संवारा तूने पीड़ा हर के 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 

छोटी छोटी कन्‍या का रूप धरके 

आके भाग्‍य जगाओ मैया मेरे घर के 

*****

यह सुन्‍दर भजन यूट्यूब चैनल Sonali Dutta - Topic पर उपलब्‍ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्‍सक्राइब भी करें। 

बुधवार, 30 मार्च 2022

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो || Tara Hai Sara Jamana Shyam Hamko Bhi Taro || Krishna Bhajan Lyrics in Hindi

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो  || Tara Hai Sara Jamana Shyam Hamko Bhi Taro || Krishna Bhajan Lyrics in Hindi 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमने सुना है श्‍याम मीरा को तारा 

हमने सुना है श्‍याम मीरा को तारा 

मीरा को तारा श्‍याम मीरा को तारा

मीरा का करके बहाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमने सुना है श्‍याम द्रौपदी को तारा 

हमने सुना है श्‍याम द्रौपदी को तारा 

द्रौपदी को तारा श्‍याम द्रौपदी को तारा 

चीर का करके बहाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमने सुना है श्‍याम अर्जुन को तारा 

हमने सुना है श्‍याम अर्जुन को तारा 

अर्जुन को तारा श्‍याम अर्जुन को तारा 

गीता का करके बहाना श्‍याम हमको भी तारो

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमने सुना है श्‍याम प्रहलाद तारा 

हमने सुना है श्‍याम प्रहलाद तारा 

प्रहलाद तारा श्‍याम प्रहलाद तारा

खम्‍बे का करके बहाना श्‍याम हमको भी तारो

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 


हमने सुना है श्‍याम केवट को तारा 

हमने सुना है श्‍याम केवट को तारा 

केवट को तारा श्‍याम केवट को तारा

नौका का करके बहाना श्‍याम हमको भी तारो

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

हमको भी तारो श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

तारा है सारा जमाना श्‍याम हमको भी तारो 

*****

यह सुन्‍दर भजन यूट्यूब चैनल Brijwani Cassettes पर उपलब्‍ध है। हम चैनल के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। आप भी चैनल पर पधारें साथ ही लाइक और सब्‍सक्राइब भी करें। 

मेरी अंखियों के सामने ही रहना || Meri Akhiyo Ke Samne Hi Rahna || Devi Geet Lyrics in Hindi & English

मेरी अंखियों के सामने ही रहना || Meri Akhiyo Ke Samne Hi Rahna || Devi Geet Lyrics in Hindi & English ** **  मेरी अखियों के सामने ही रहन...