गुरुवार, 9 नवंबर 2023

तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां | Tera Lal Ho Gaya hai Nihal Meri Ma | Devi Geet Bhajan Lyrics in Hindi

तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां | Tera Lal Ho Gaya hai Nihal Meri Ma | Devi Geet Bhajan Lyrics in Hindi 


तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी माँ ।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां॥
*****
सब मुझे पूछते हैं क्यों मैं इतना मुस्कुराऊँ 
सब मुझे पूछते हैं क्यों मैं इतना मुस्कुराऊँ
मेरी मां का है यह प्यार जितना चाहूं बढ़के पाऊँ 
सदा दुख से मैं रहूं बेख्याल मेरी मां ,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
*****
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी माँ ।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां॥
*****
तेरी कृपा की जग में कोई हद ही ना दिखे मां
तेरी कृपा की जग में कोई हद ही ना दिखे मां
मुझे हर बुरी नजर से सदा दूर तू रखे मां,
कभी रूठे ना तू बड़ी है दयाल मेरी मां।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां-2
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
*****
मां तुझेसे मांगने की आदत ही छोड़ दी है
मां तुझेसे मांगने की आदत ही छोड़ दी है
तरसने के लिए तू कभी ना छोड़ती है 
तेरी ममता से हुआ हूं मालामाल मेरी मां।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
*****

ओढ़ चुनरीया लाल मैया जी मेरे घर आना | Odh Chunariya Lal Maiya Ji Mere Ghar Aana | Bhajan Lyrics in Hindi

ओढ़ चुनरीया लाल मैया जी मेरे घर आना | Odh Chunariya Lal Maiya Ji Mere Ghar Aana | Bhajan Lyrics in Hindi 


ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना 
संग गणपत जी को लाना
आप भी आना 
संग गणपत जी को लाना
रिद्धि सिद्धि साथ 
मैया जी मेरे घर आना
रिद्धि सिद्धि साथ 
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना 
संग राम जी को लाना
आप भी आना 
संग राम जी को लाना
सीता मैया साथ 
मैया जी मेरे घर आना
सीता मैया साथ 
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना 
संग श्याम जी को लाना
आप भी आना 
संग श्याम जी को लाना
राधा रानी साथ 
मैया जी मेरे घर आना
राधा रानी साथ 
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना 
संग भोले जी को लाना
आप भी आना 
संग भोले जी को लाना
गौरा मैया साथ 
मैया जी मेरे घर आना
गौरा मैया साथ 
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल 
मैया जी मेरे घर आना
*****

जिंदगी एक किराये का घर है एक न एक दिन बदलना पड़ेगा | Jindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Ek Na Ek Din | Bhajan Lyrics in Hindi

जिंदगी एक किराये का घर है एक न एक दिन बदलना पड़ेगा | Jindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Ek Na Ek Din | Bhajan Lyrics in Hindi 



जिंदगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा 
*****
मौत का बजा जिस दिन डंका
फूँक दी तब पल में सोने की लंका
कर गयी मौत रावण का बांका
वैसे तुझको भी जलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
रात के बाद होगा सवेरा
देखना हो अगर दिन सुनहरा
पाँव फूलों पे रखने से पहले
तुझको काँटों पे चलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
ये जवानी है दो दिन का सपना,
ढूँढ ले तू जल्द राम अपना
ये जवानी अगर ढाल गयी तो,
उमर भर हाथ मलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
ये तसवुर ये जोशो-जवानी
चन्‍द लम्हों की है कहानी
ये दिया शाम तक देख लेना
चढ़ते सूरज को ढलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
कितना माशूर हो जाएगा तू,
इतना मजबूर हो जाएगा तू,
ये जो मखमल का चोला है तेरा ,
ये कफन मेँ बदलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है, 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
कर ले ईमान से दिल की सफाई,
छोड़ दे छोड़ दे तू बुराई,
वक्त बाकी है अब भी संभल जा,
वरना दोजख मेँ जलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है, 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
ऐसी हो जाएगी तेरी हालत,
काम आएगी दौलत न ताकत,
छोड़कर अपनी ऊँची हवेली,
तुझको बाहर निकलना पड़ेगा॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है, 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
जलवा इ हुसन भी है
और खतरा भी है ज्‍यादा 
जिंदगानी के ये रास्ता है
हर कदम पर सम्‍भलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है, 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
बाप बेटे ये भाई भतीजे
तेरे साथी है जीते जी के,
अपने आँगन से उठना पड़ेगा,
अपनी चौखट से टलना पड़ेगा॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है, 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
जिंदगी एक किराये का घर है, 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी,
घर से बाहर निलना पड़ेगा ॥
*****

राधे तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए | Radhe Tere Charano Ki agar Dhul Jo Mil Jaye | Bhajan Lyrics in Hindi

राधे तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए | Radhe Tere Charano Ki agar Dhul Jo Mil Jaye | Bhajan Lyrics in Hindi


राधे तेरे चरणों की 
अगर धूल जो मिल जाए
सच कहता हू मेरी 
तकदीर बदल जाए
*****
सुनता हू तेरे रहमत 
दिन रात बरसती है
एक बूँद जो मिल जाए 
काली जीवन की खिल जाए
*****
राधे तेरे चरणों की 
अगर धूल जो मिल जाए
सच कहता हू मेरी 
तकदीर बदल जाए
*****
राधे इस जीवन की 
बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे 
मेरा दम ही निकल ही जाए
*****
राधे तेरे चरणों की 
अगर धूल जो मिल जाए
सच कहता हू मेरी 
तकदीर बदल जाए
*****
नज़रो से गिरना ना 
चाहे जितनी सज़ा देना
नज़रो से जो गिर जाए 
मुस्किल है संभाल पाना
*****
राधे तेरे चरणों की 
अगर धूल जो मिल जाए
सच कहता हू मेरी 
तकदीर बदल जाए
*****
ये मन बड़ा चंचल है 
कैसे तेरा भजन करू
जितना इसे समझाऊँ 
उतना ही मचल जाए
*****
राधे तेरे चरणों की 
अगर धूल जो मिल जाए
सच कहता हू मेरी 
तकदीर बदल जाए
*****

वृन्दावन के बांके बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी | Vrindavan Ke Banke Bihari Hamse parda Karo Na Murari | Bhajan Lyrics In Hindi

वृन्दावन के बांके बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी | Vrindavan Ke Banke Bihari Hamse parda Karo Na Murari | Bhajan Lyrics In Hindi


कृष्‍ण भजन - एक अलौकिक अनुभूति

सभी भगवान के भक्त अपने आसपास की सुंदरता को देखने के लिए ध्यान देते हैं, जब वे अपने इष्टदेवता के प्रति अपनी पूरी भावना और समर्पण के साथ गाते हैं, तो वह अनुभव को आलौकिक और अद्वितीय बना देता है। कृष्‍ण भजन भी इस अनूठी अनुभूति का भाग है, जिसमें भक्त अपने मन, शरीर और आत्मा को पूरी तरह से कृष्‍ण के प्रति समर्पित करते हैं। कृष्‍णलीला और उपदेशों की कई अद्वितीय गाथाएं हैं। कृष्‍ण के भक्त कृष्ण भजनों के माध्यम से उनके प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम की अभिव्यक्ति करते हैं। कृष्‍ण भजनों के माध्यम से, भक्त अपनी आत्मा के साथ दिव्यता की अलौकिक अनुभूति प्राप्‍त करते हैं। कृष्‍ण भजनों की विशेषता यह है कि वे संगीत और शब्‍द के माध्यम से प्रस्तुत किए जाते हैं, जिनसे उनका सुनने वाला संगीत के साथ उनकी भावनाओं को भी सहायक बनाता है। कृष्‍ण के भजन सामंजस्‍य और मनोबल के साथ आते हैं और इन्हें गाने वाले और सुनने वाले दोनों को आलौकिक अनुभूति का अवसर प्रदान करते हैं।

कृष्‍ण भजन का एक और महत्‍वपूर्ण पहलु है कि वे धार्मिक संदेश के साथ आते हैं। ये भजन न केवल कृष्‍ण के गुण और लीलाओं की महिमा को सुनाते हैं, बल्कि वे धर्मिक सिद्धांतों का भी उपदेश देते हैं। इन भजनों के गीत और शब्द से भक्त अपने जीवन में भाग्‍य, प्रेम और भगवान के प्रति श्रद्धा के महत्‍व को प्रस्‍तुत करते हैं।  कृष्‍ण भजनों का एक अन्‍य फायदा यह है कि वे एक एक व्यक्ति की अनुभूति को अधिक व्यक्तिगत बनाते हैं। प्रस्‍तुत है यह सुन्‍दर भजन -

वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी 
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
*****
हम तुम्हारे पराये नहीं हैं
गैर के दर पे आये नहीं हैं
हम तुम्हारे पुराने पुजारे
हमसे पर्दा करो ना मुरारी 
*****
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
*****
हरिदास के राज दुलारे
नन्द यशोदा के आखोँ के तारे 
राधा के सावरे गिरिधारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
*****
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
*****
अर्जुन ने हथियार जब डाला
मुरली वाले ने आके संभाला
अर्जुन के सारथि गिरधारी
हम से पर्दा करो न बिहारी
*****
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
वृन्दावन के बांके बिहारी
हमसे पर्दा करो ना मुरारी
*****

कभी राम बनके कभी श्याम बनके| Shri Ram Bhajan Lyrics in Hindi and English

कभी राम बनके कभी श्याम बनके | Shri Ram Bhajan Lyrics in Hindi and English ** कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना  ** तुम राम...