जिंदगी एक किराये का घर है एक न एक दिन बदलना पड़ेगा | Jindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Ek Na Ek Din | Bhajan Lyrics in Hindi
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
मौत का बजा जिस दिन डंका
फूँक दी तब पल में सोने की लंका
कर गयी मौत रावण का बांका
वैसे तुझको भी जलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
रात के बाद होगा सवेरा
देखना हो अगर दिन सुनहरा
पाँव फूलों पे रखने से पहले
तुझको काँटों पे चलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
ये जवानी है दो दिन का सपना,
ढूँढ ले तू जल्द राम अपना
ये जवानी अगर ढाल गयी तो,
उमर भर हाथ मलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
ये तसवुर ये जोशो-जवानी
चन्द लम्हों की है कहानी
ये दिया शाम तक देख लेना
चढ़ते सूरज को ढलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
कितना माशूर हो जाएगा तू,
इतना मजबूर हो जाएगा तू,
ये जो मखमल का चोला है तेरा ,
ये कफन मेँ बदलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
कर ले ईमान से दिल की सफाई,
छोड़ दे छोड़ दे तू बुराई,
वक्त बाकी है अब भी संभल जा,
वरना दोजख मेँ जलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
ऐसी हो जाएगी तेरी हालत,
काम आएगी दौलत न ताकत,
छोड़कर अपनी ऊँची हवेली,
तुझको बाहर निकलना पड़ेगा॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
जलवा इ हुसन भी है
और खतरा भी है ज्यादा
जिंदगानी के ये रास्ता है
हर कदम पर सम्भलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
बाप बेटे ये भाई भतीजे
तेरे साथी है जीते जी के,
अपने आँगन से उठना पड़ेगा,
अपनी चौखट से टलना पड़ेगा॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी,
घर से बाहर निलना पड़ेगा ॥
*****
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें