शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है | Shiv Bhole Ka Damru Jab Jab Bajta Hai | Shiv Shankar Bhajan Lyrics in Hindi
तर्ज : दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
गीत एवं संगीत : श्री रवि
**
शिव भोले का डमरु
जब-जब बजता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
देव-असुर-नर-किन्नर
सारे नाच रहे
भगतों का भी प्यारा
जमघट मचता है
*****
शिव भोले का डमरु
जब-जब बजता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
शिव कैलाशी शिव अविनाशी
बाँध लिये घुँघरू
छम-छम-छम-छम नाच रहें हैं
बाज रहा डमरु
भोले जी का रूप निराला जँचता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
शिव भोले का डमरु
जब-जब बजता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
शिव भोले की शीश जटा में
गंगा झूम रही
गल सर्पों की
रुद्राक्षों की माला घूम रही
मस्तक ऊपर चंदा बैठा हँसता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
शिव भोले का डमरु
जब-जब बजता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
भूतों की प्रेतो की टोली
संग में नाच रही
नंदी के भी गले की घंटी
टन – टन बाज रही
कहे “रवि” ये भोले का
रंग जमता है,
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
शिव भोले का डमरु
जब-जब बजता है
धरती-अम्बर सारा ही
जग नचता है
*****
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे | Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge | Bhajan Lyrics in Hindi PDF Download

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
बना कर हृदय में हम प्रेम मंदिर
वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में
उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी
चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
उन्हें प्रेम डोर से हम बाँध लेंगे
तो फिर वो कहा भाग जाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
उन्होंने छुडाये थे गज के वो बंधन
वही मेरे संकट मिटाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
उन्होंने नचाया था ब्रह्माण्ड सारा
मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
भजेंगे जहा प्रेम से नन्द नंदन
कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे
*****
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां | Tera Lal Ho Gaya hai Nihal Meri Ma | Devi Geet Bhajan Lyrics in Hindi

तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी माँ ।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां॥
*****
सब मुझे पूछते हैं क्यों मैं इतना मुस्कुराऊँ
सब मुझे पूछते हैं क्यों मैं इतना मुस्कुराऊँ
मेरी मां का है यह प्यार जितना चाहूं बढ़के पाऊँ
सदा दुख से मैं रहूं बेख्याल मेरी मां ,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
*****
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
मेरा हाल हो गया है खुशहाल मेरी माँ ।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां॥
*****
तेरी कृपा की जग में कोई हद ही ना दिखे मां
तेरी कृपा की जग में कोई हद ही ना दिखे मां
मुझे हर बुरी नजर से सदा दूर तू रखे मां,
कभी रूठे ना तू बड़ी है दयाल मेरी मां।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां-2
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
*****
मां तुझेसे मांगने की आदत ही छोड़ दी है
मां तुझेसे मांगने की आदत ही छोड़ दी है
तरसने के लिए तू कभी ना छोड़ती है
तेरी ममता से हुआ हूं मालामाल मेरी मां।
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
तेरा लाल हो गया है निहाल मेरी मां,
सब तेरी भक्ति का है कमाल मेरी मां
*****
ओढ़ चुनरीया लाल मैया जी मेरे घर आना | Odh Chunariya Lal Maiya Ji Mere Ghar Aana | Bhajan Lyrics in Hindi
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना
संग गणपत जी को लाना
आप भी आना
संग गणपत जी को लाना
रिद्धि सिद्धि साथ
मैया जी मेरे घर आना
रिद्धि सिद्धि साथ
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना
संग राम जी को लाना
आप भी आना
संग राम जी को लाना
सीता मैया साथ
मैया जी मेरे घर आना
सीता मैया साथ
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना
संग श्याम जी को लाना
आप भी आना
संग श्याम जी को लाना
राधा रानी साथ
मैया जी मेरे घर आना
राधा रानी साथ
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
*****
आप भी आना
संग भोले जी को लाना
आप भी आना
संग भोले जी को लाना
गौरा मैया साथ
मैया जी मेरे घर आना
गौरा मैया साथ
मैया जी मेरे घर आना
*****
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
ओढ़ चुनरीया लाल
मैया जी मेरे घर आना
*****
जिंदगी एक किराये का घर है एक न एक दिन बदलना पड़ेगा | Jindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Ek Na Ek Din | Bhajan Lyrics in Hindi

जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
मौत का बजा जिस दिन डंका
फूँक दी तब पल में सोने की लंका
कर गयी मौत रावण का बांका
वैसे तुझको भी जलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
रात के बाद होगा सवेरा
देखना हो अगर दिन सुनहरा
पाँव फूलों पे रखने से पहले
तुझको काँटों पे चलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
ये जवानी है दो दिन का सपना,
ढूँढ ले तू जल्द राम अपना
ये जवानी अगर ढाल गयी तो,
उमर भर हाथ मलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
ये तसवुर ये जोशो-जवानी
चन्द लम्हों की है कहानी
ये दिया शाम तक देख लेना
चढ़ते सूरज को ढलना पड़ेगा
*****
जिंदगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी
घर से बाहर निलना पड़ेगा
*****
कितना माशूर हो जाएगा तू,
इतना मजबूर हो जाएगा तू,
ये जो मखमल का चोला है तेरा ,
ये कफन मेँ बदलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
कर ले ईमान से दिल की सफाई,
छोड़ दे छोड़ दे तू बुराई,
वक्त बाकी है अब भी संभल जा,
वरना दोजख मेँ जलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
ऐसी हो जाएगी तेरी हालत,
काम आएगी दौलत न ताकत,
छोड़कर अपनी ऊँची हवेली,
तुझको बाहर निकलना पड़ेगा॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
जलवा इ हुसन भी है
और खतरा भी है ज्यादा
जिंदगानी के ये रास्ता है
हर कदम पर सम्भलना पड़ेगा ॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
बाप बेटे ये भाई भतीजे
तेरे साथी है जीते जी के,
अपने आँगन से उठना पड़ेगा,
अपनी चौखट से टलना पड़ेगा॥
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा...
*****
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा
मौत जब तुझको आवाज देगी,
घर से बाहर निलना पड़ेगा ॥
*****