सारी दुनियां है दीवानी राधा रानी आप की | Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aap Ki | Radha Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
संक्षिप्त परिचय - राधा अथवा राधिका हिन्दू धर्म की प्रमुख देवी हैं। उन्हें राधा कृष्ण के रूप में पूजा जाता हैं। पद्म पुराण के अनुसार, वे बरसाना के प्रतिष्ठित यादव राजा वृषभानु गोप की पुत्री थीं एवं लक्ष्मी अवतार थीं वृषभानु की पुत्री होने के कारण उन्हें वृषभानु कुमारी के नाम से भी पुकारा जाता है। श्री राधा रानी न सिर्फ ब्रज धाम की महारानी हैं बल्कि कृष्ण के हृदय की स्वामिनी भी हैं। मान्यता है की श्री कृष्ण को पाने या उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए राधा नाम की धुन ही काफी है। राधा नाम के जाप से व्यक्ति को श्री कृष्ण का विशेष आशीर्वाद मिलता है और श्री राधा रानी की कृपा भी उस पर बरसती रहती है। देवी राधा को लक्ष्मी का अवतार बताया गया है। माना जाता है कि अगर राधा रानी के आगे श्री राधा कहकर उन्हें पुकारा जाए तो इसका अर्थ है राधा रानी और कृष्ण का साथ में स्मरण। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब-जब पृथ्वी पर भगवान विष्णु ने अवतार लिया है तब-तब माता लक्ष्मी भी उनके साथ अवतरित हुई हैं। अगर कोई राधा के बारे में बात करता है तो इसका सीधा मतलब है कि वह श्री रुक्मिणी के बारे में बात कर रहा है। भगवान राम और भगवान कृष्ण एक ही हैं, इसी तरह राधा और रुक्मिणी भी एक ही हैं , वे एक ही सर्वोच्च ऊर्जा हैं, जिन्होंने अलग-अलग रूप धारण किए हैं। प्रस्तुत है श्री राधारानी को समर्पित यह सुन्दर भजन -
**सारी दुनियां है दीवानी
राधा रानी आप की
कौन है, जिस पर नहीं है
मेहरबानी आप की
सारी दुनियां है दीवानी
राधा रानी आप की
*****
सारा जहां है एक चमन और
इस चमन के फूल हम
और इन सभी फूलो में श्यामा
हम निशानी आप की
कौन है, जिस पर नहीं है
मेहरबानी आप की
*****
जैसे गंगा और यमुना की
धारा बहती भूमि पर
वैसे ही बहती है ममता
राधा रानी आप की
कौन है, जिस पर नहीं है
मेहरबानी आप की
*****
तन भी तेरा मन भी तेरा
मेरा क्या है लाड़ली
तेरा तुझको सौंपती हूँ
यह निशानी आप की
कौन है, जिस पर नहीं है
मेहरबानी आप की
*****
उम्र भर गाती रहूँ मैं
महिमा श्यामा आप की
अपने चरणों में ही रखना
मेहरबानी आप की
सारी दुनियां है दीवानी
राधा रानी आप की
*****