मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

तूने दिया जो प्यार कहीं और ना मिला | Tune Diya Jo Pyar Kahin Aur Na Mila | Krishna Bhajan Lyrics in Hindi

तूने दिया जो प्यार कहीं और ना मिला | Tune Diya Jo Pyar Kahin Aur Na Mila | Krishna Bhajan Lyrics in Hindi


तर्ज – लग जा गले

तूने दिया जो प्यार 
कहीं और ना मिला
चलता रहे बस सँवारे 
यु ही ये सिलसिला
*****
हमको मिले हो सांवरे 
तुम तो नसीब से
मेरे दुखो को देखा है 
तुमने करीब से
छाई घटाए पर मेरा 
सूरज नहीं ढला
चलता रहे बस सांवरे 
यु ही ये सिलसिला
तूने दिया जो प्यार 
कहीं और ना मिला
*****
अपनों में ढूंढा था तुझे 
गैरों में तू मिला
आई बहार पर मुझे 
पतझड़ में तू मिला
हारे को क्यों हो थामते 
अब ये पता चला
चलता रहे बस सांवरे 
यु ही ये सिलसिला
तूने दिया जो प्यार 
कहीं और ना मिला
*****
डूबी है कश्तिया कई 
जो थी किनारों पे
मझधार से निकल गया 
तेरे इशारो से
इस ‘श्याम’ का किया प्रभु 
बस तूने ये भला
चलता रहे बस सांवरे 
यु ही ये सिलसिला
तूने दिया जो प्यार 
कहीं और ना मिला
*****

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi

दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे || Banna Banni Lyrics in Hindi and English || Do Hanso Ki Gadi *** *** दो हँसों की गाड़ी तैयार खड़ी रे दो हँ...