मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare | Ganesh Bhajan Lyrics in Hindi
संक्षिप्त जानकारी - भगवान श्रीगणेश जी को गजानन के नाम से भी जाना जाता है। भगवान गणेश देवो के देव भगवान शिव और माता पार्वती के सबसे छोटे पुत्र हैं। भगवान गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। भगवन गणेश का नाम हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने से पहले लिया जाता है। शिवपुराण अनुसार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति भगवान गणेशजी का जन्म हुआ था। अपने माता-पिता की परिक्रमा लगाने के कारण शिव-पार्वती ने उन्हें विश्व में सर्वप्रथम पूजे जाने का वरदान दिया था। तभी से ही भारत में गणेश पूजा-आराधना का प्रचलन है। भगवान गणेशजी का मस्तक या सिर कटने के पूर्व उनका नाम विनायक था। परंतु जब उनका मस्तक काटा गया और फिर उसे पर हाथी का मस्तक लगाया गया तो सभी उन्हें गजानन कहने लगे। फिर जब उन्हें गणों का प्रमुख बनाया गया तो उन्हें गणपति और गणेश कहने लगे। शिवपुराण के अनुसार एक बार माता पार्वती ने स्नान से पूर्व शरीर पर हल्दी का उबटन लगाया था। इसके बाद जब उन्होंने उबटन उतारा तो इससे एक पुतला बना दिया और उसमें प्राण डाल दिए। इस तरह भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई। कई पौराणिक कहानियों के अनुसार, जब भगवान शिव ने भगवान गणेश का मानव सिर काट दिया, तो वह उत्तराखंड में एक स्थान पर गिरा। वह गुफा आज पाताल भुवनेश्वर के नाम से जानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस गुफा की खोज आदि शंकराचार्य ने की थी, और इसलिए, इस गुफा में स्थित मूर्ति को आदि गणेश कहा जाता है।
**तर्ज – तेरे होठो के दो फुल प्यारे प्यारे
**
**
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
*****
तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार
तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना
आ जाना..
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे||
*****
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं
सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं
मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे बाबा गणराज
दे दो भक्ति का तुम दान
प्रभु नैया पार लगा जाना
आ जाना..
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे||
*****
मेरे विधन विनाशक देवा
सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया
बोलो जय जय गजानन देवा
बाजे सुर और ताल
तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना
आ जाना..
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे||
*****
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||
*****
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
*****
तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार
तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना
आ जाना..
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे||
*****
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं
सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं
मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे बाबा गणराज
दे दो भक्ति का तुम दान
प्रभु नैया पार लगा जाना
आ जाना..
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे||
*****
मेरे विधन विनाशक देवा
सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया
बोलो जय जय गजानन देवा
बाजे सुर और ताल
तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना
आ जाना..
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे||
*****
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||
*****
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें