शनिवार, 6 जनवरी 2024

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है साजना | Ehsan Mere Dil Pe Tumhara Hai Sajna | Sohar Geet Lyrics in Hindi | सोहर गीत लिरिक्‍स

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है साजना | Ehsan Mere Dil Pe Tumhara Hai Sajna | Sohar Geet Lyrics in Hindi | सोहर गीत लिरिक्‍स 

**
एहसान मेरे दिल पे 
तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, 
तुम्हारा है साजना,
एहसान मेरे दिल पे 
तुम्हारा है साजना
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
सासू हमारी आयेगीं 
मतलब के वास्ते
मम्मी भी दौड़ी आएगी 
चरुवे के वास्ते
दोनों को नेग देना 
न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
एहसान मेरे दिल पे 
तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, 
तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
जिठनी हमारी आयेगीं 
मतलब के वास्ते
भाभी भी दौड़ी आएगी 
पिपरी के वास्ते
दोनों को नेग देना 
न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
एहसान मेरे दिल पे 
तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, 
तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
ननद हमारी आयेगीं 
मतलब के वास्ते
बहना भी दौड़ी आएगी 
छठी के वास्ते
दोनों को नेग देना 
न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
एहसान मेरे दिल पे 
तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, 
तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
देवर हमारे आयेगें 
मतलब के वास्ते
भईया भी दौड़े आएगें 
वंशी के वास्ते
दोनों को नेग देना 
न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
**
एहसान मेरे दिल पे 
तुम्हारा है साजना
तुम्हारा है साजना, 
तुम्हारा है साजना,
जो तुमने दिया गोद 
खिलाने को लालना ||
*****

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भोजपुरी सोहर गीत : बोल और भावार्थ | ननद-भौजाई के रिश्ते, ससुराल के ताने और लोकसंस्कृति के रंग | Sohar Geet: Nanad-Bhaujai Bhojpuri Lokgeet ka Bhavarth aur Mahatva

भोजपुरी सोहर गीत : बोल और भावार्थ | ननद-भौजाई के रिश्ते, ससुराल के ताने और लोकसंस्कृति के रंग | Sohar Geet : Nanad-Bhaujai Bhojpuri Lokgeet ...